हरिद्वार :- ऑनलाइन ओला एप पर पानीपत के गाड़ी बुकिंग कर रास्ते मे ड्राइवर को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद लूट को दिया अंजाम।
दरसल घटना 3 मार्च की रात्रि की है जिसमे ओला एप के जरिये पानीपत के लिये टैक्सी गाड़ी संख्या UK 08 TA 6780 की बुकिंग की जाती हैं जिसमे बुकिंग करवाने वाले व्यक्ति का नाम हेमन्त पांडे बताया जाता है। गाड़ी में हेमन्त पांडे नाम का व्यक्ति शाम 6.15 पर रानीपुर मोड़ से पानीपत के लिए गाड़ी में सवार होता हैं,गाड़ी कलियर मार्ग से रुड़की बाईपास होते हुए पानीपत जा रही थीं कि पानीपत से पहले ही हेमन्त पांडे नाम के व्यक्ति ने गाड़ी ड्राइवर दीपक कुमार निवासी विकास कालोनी,रानीपुर मोड़, हरिद्वार को पीने के एक फ्रूटी दी जिसमे कोई नशीला पदार्थ मिलाया गया था जिसको पीने के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया बेहोशी के बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया।ड्राइवर रजौरी गार्डन दिल्ली में मिला।ड्राइवर से लूटपाट की वारदात में उसकी गाड़ी,मोबाईल,नकदी व अकॉउंट से भी पैसे निकाल लिए गए।हरिद्वार मायापुर चौकी में तहरीर दे दी गयी जिसमे पुलिस प्रशासन द्वारा अभी जाँच तो की जा रही हैं पर अभी तक किसी तरह की कोई सफलता नही मिली।जिस किसी को भी गाड़ी संख्या UK 08 TA 6780 दिखाई देती है तो कृपया इन 9634928244,80066287711 नम्बरों पर सम्पर्क करें ।