*हरिद्वार,* अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग के प्रांगण में रेडी पटरी के कारोबारी महिला स्ट्रीट वेंडर्स के उत्थान के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रेडी पटरी की महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन में महिला स्ट्रीट वेंडर्स को 50% आरक्षण दिए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी महिला स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी शुभकामना देते हुए कहां लघु व्यापार एसो. के संयुक्त संघर्ष के परिणाम स्वरूप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पिंक वेंडिंग जोन बनाया गया है और आने वाले दिनों में जैसे ही नई सरकार का गठन होगा अन्य प्रस्तावित वेंडिंग जोन में भी 50% महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाने की मांग को दोहराते रहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्ट्रीट वेंडर्स की गोष्टी में सम्मलित हुई महिलाओं में कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, सुनीता चौहान, आशा देवी, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास, सावित्री अरोड़ा, सुनीता हलदर, मीरा देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।