हरिद्वार-प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहे ललतारो पुल मार्ग प्रांगण में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों की एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी लघु व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को पत्र लिखकर न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन में नगर निगम की और से दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं को क्रियान्वित किए जाने को लेकर वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सलूशन को निर्देशित किया जाए किराया रसीद के आदान-प्रदान के साथ वेंडिंग जोन में स्थानीय चौकीदार बिजली पानी 24 घंटे लाइव सीसीटीवी कैमरा के संचालन के साथ आसपास अवैध पार्किंग अंकुश लगाना व निगम प्रशासन की और से अनुबंध परिचय पत्र, लाइसेंस 3 साल के लिए दिया जाना जैसी सुविधाएं दिए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा न्यू स्मार्ट प्रथम वेंडिंग जोन विकसित किया जा चुका है और आज 01 अप्रैल 2022 से सभी न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारी वेंडिंग जोन का रखरखाव कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सलूशन को ₹40/- प्रतिदिन के हिसाब से ₹1200/- महीना अदा करने को तैयार हैं लेकिन उत्तराखंड शासन के निर्देश के अनुसार लाभार्थी सभी लघु व्यापारियों को 3 वर्ष के लाइसेंस अधिकृत निगम की और से परिचय पत्र अनुबंध के साथ-साथ राज्य राज्य फेरी नीति नियमावली का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना न्याय पूर्ण होगा।
न्यू प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मलित हुए अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, महामंत्री सचिन कुमार राजपूत, कोषा अध्यक्ष जय सिंह बिष्ट, सतपाल सिंह ठाकुर, मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, मोतीराम, प्रमोद कुमार, श्याम जीत बलबीर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।