*हरिद्वार 28 मई,* चंपावत, टनकपुर से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विजय श्री दिलाने के लिए भाजपा में सम्मलित हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में भाजपा हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा चुनाव चंपावत में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के खुले समर्थन के साथ अलकनंदा घाट पर गंगेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत की कामना को लेकर दूध अभिषेक किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा बनबसा, टनकपुर, चंपावत इत्यादि क्षेत्रों में लघु व्यापार एसो. की सभी क्षेत्रीय इकाइयों के संगठित रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत के लिए अपने मत का शत- प्रतिशत प्रयोग कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारी मतों से विजय श्री दिलाएंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्र सरकार व राज्य सरकार की रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन कर फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड की भाजपा सरकार की और से पूर्ण संरक्षण देकर स्वरोजगार के संसाधनों के साथ राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से दिलाएंगे, ऐसा विश्वास है।
भारतीय जनता पार्टी में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के सम्मलित होने से उत्साहित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत की कामना को लेकर गंगेश्वर महादेव का दूध अभिषेक करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, सुशांत कुमार, वीरेंद्र सिंह, मानसिंह, अशोक कुमार, पंडित मनीष शर्मा, लाल चंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।