हरिद्वार:- हरिद्वार जनपद के वार्ड नम्बर 15 विवेक विहार की मुख्य गली के बाहर जलभराव की समस्या से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मेयर प्रतिनिधि विवेक भूषण का कहना है कि वार्ड 15 के जनप्रतिनिधि इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं दिन में एक या दो बार तो वो भी इस जगह से गुजरते होंगे परन्तु आजतक इस समस्या का समाधान नही करवा सके।वही जनता ने जिस जनप्रतिनिधि को अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए चुना था कही न कही उनका हल समय से नही हो पाता है,जलभराव की वजह से अभी कुछ दिनों में कई लोग पानी मे गिर चुके हैं। मेयर प्रतिनिधि विवेक भूषण का आरोप है कि अगर वह अपने स्तर पर अगर समस्याओं का समाधान करवाते है तो भी वार्ड के जनप्रतिनिधी उस कार्यो में अड़चन और रुकावट पैदा करते हैं,और कुछ दिन पूर्व सम्बंधित आलाधिकारियों को इस समस्या में बारे में अवगत करवाया गया है पंरतु उनके द्वारा भी आजतक कोई कार्यवाही या इसका उचित समाधान नही हो पाया है।