*हरिद्वार * देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में अलकनंदा घाटी स्थित हनुमान मंदिर मैं हनुमान जी की मूर्ति का गंगाजल व दूध अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ सार्वजनिक रूप से किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंगठित क्षेत्र के गरीब रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा आगामी 20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर किए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की एक स्वाभिमान रैली का आयोजन कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का प्रचार प्रसार कर जन जागरण अभियान के तहत शक्ति प्रदर्शन किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर दीर्घायु की कामना करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में चौकीदार संगठन के जय सिंह बिष्ट, टैक्सी- मैक्सी यूनियन के अरुण अग्रवाल, व्यापारी नेता राजेश खुराना, श्रमिक कल्याण परिषद के कुंवर सिंह मंडवाल, रामस्वरूप रतूड़ी, लघु व्यापारी नेता मनोज कुमार मंडल, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, राजीव जैन, विजय गुप्ता, लालचंद सिंह, भाजपा नेत्री पूनम मक्खन, नम्रता सरकार, कामिनी मिश्रा, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, विद्या देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।