Ab voice news report,,,,,प्रदीप कश्यप( बिट्टू )
हरिद्वार में मंडी आढ़ती अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया अब तेज होती जा रही है इसी कड़ी में आज इमरान अलीम मंसूरी ने आवेदन कर सभी आढ़ती भाइयों का सहयोग मांगा आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि आने वाली 21 तारीख को सभी आढ़ती भाई सहयोग के रूप में मुझे अपना वोट प्रदान करें जिससे आने वाले दिनों में मैं उनकी दिलों जान से सेवा कर सकूं तथा उनके समस्याओं का निवारण कर सकूं इमरान अली मंसूरी ने अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।