हरिद्वार धर्म जागरण समन्वय हरिद्वार द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में मनाया गया।इस अवसर पर विगत सप्ताह में आयोजित सनातन ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र व सभी कक्षाओं से प्रथम , द्वितीया और तृतीया स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता धर्म जागरण समन्वय के प्रांत प्रमुख ऋतुराज आत्रे रहे।, मुख्य अतिथि धर्म जागरण समन्वय के विभाग संयोजक एडवोकेट पदम् गिरी रहे।और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व युवा प्रेरणास्रोत विशाल गर्ग ने की।
कार्यक्रम का संचालन मनमोहन द्रविड़ और आशीष गौड़ ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन करने में मनमोहन द्रविड़ , इंद्र सिंह , डॉ० रामकुमार, विक्रांत, प्रदीप कुमार , पार्षद सुनील पांडेय , पार्षद राजेंद्र कटारिया ,पार्षद विकास कुमार , विशाल माहेश्वरी , कमल प्रधान, विशाल राठौर (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा), उदय चौधरी, , सुनीता पवार , धर्मवीर , , डॉ जगदीश वीरमणि, डॉ गोपाल वीरमणी,नवनीत शर्मा,आशीष गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।