*अवैध शराब के कारोबारियों पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही**
धामी सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025” के क्रम में मादक पदार्थों एवं अवैध शराब तस्करी के विरुध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग जगह से 05 अभियुक्तगणो को नाजायाज शराब रखने व बेचते हुए दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- दिलीप पुत्र सुगंधी निवासी बीरपुर थाना भटनी जिला देवरिया यूपी हाल निवासी तांगा स्टैंड पर रोड हरिद्वार (30 पव्वे देशी शराब)
2- अजय पुत्र दिलीप सिंह निवासी कोर्ट पूर्व थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बिल्केश्वर रोड कोतवाली नगर हरिद्वार (49 पव्वे देशी शराब)
3- दीपक उर्फ मोटा पुत्र जगदीश निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार (56 पव्वे देशी शराब)
4- जितेंद्र यादव पुत्र ओम विकास यादव निवासी कस्बा बिलासी थाना जगदीशपुर जिला संभल up हाल निवासी चंडीघाट हरिद्वार (22पव्वे देशी शराब)
5- विकास पुत्र सीबू निवासी ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार (22 पव्वे देशी शराब)