लघु व्यापारियों ने संजय चोपड़ा पर लगे आरोपों को बताया गलत कहा की संजय चोपड़ा की कोई दुकान वेंडिंग जोन में नहीं है
लघु व्यापारियों ने नगर निगम को कहा संजय चोपड़ा को दी जाये एक दुकान
*हरिद्वार,* राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा चंडी चौराहे ललतारो पुल मार्ग पर मात्र 50 रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के कारोबार संचालित किए जाने को लेकर किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसो. के प्रदेश महासचिव मनोज मंडल की अगुवाई में लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा के खिलाफ पूर्व में हुई वीडियो वायरल का खंडन करते हुए वायरल वीडियो को साजिश करार दिया। संजय चोपड़ा के समर्थन में लघु व्यापारियों ने चेतावनी दी लघु व्यापारी नेता के खिलाफ धर्म प्रचार बंद करें अन्यथा कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रदेश महासचिव मनोज मंडल ने कहा संजय चोपड़ा उत्तराखंड बनने से पहले ही उत्तर प्रदेश के जमाने से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं कुछ लोग हैं जो संजय चोपड़ा की लोकप्रियता से घबराकर अंगलत बयानबाजी कर रहे हैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी हमारे लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा की ना तो कोई दुकान है, उन्होंने हमेशा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई यातनाएं सहन की है जिसमे कोर्ट कचहरी, मुकदमे बाज़ी, जेल यात्रा जैसी परिस्थितियों का डट के सामना किया है। संजय चोपड़ा के संघर्ष की बदौलत आज पूरे उत्तराखंड में लघु व्यापार एसो. की उपलब्धि की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण मिल रहा है यह एक हर्ष का विषय है।
लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा के समर्थन में नारेबाजी कर षड्यंत्र कार्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते लघु व्यापारी नेता जय सिंह बिष्ट, अशोक कुमार शर्मा, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, मोहनलाल, राजेंद्र, राजकुमार कश्यप, सचिन राजपूत, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, साधु शरण, पंडित ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, मनोज जाटव, ओमप्रकाश कालियान, चंदन सिंह रावत, बलबीर गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।,