लापता दो नाबालिक बच्चों को किया बरामद

 

*सफल रही हरिद्वार पुलिस की 08 घंटे नॉनस्टाप भागदौड़, कड़ी मशक्कत के बाद 11 वर्षीय बच्ची को ऋषिकेश से किया बरामद*

*अनहोनी से पहले ही सकुशल बरामदगी पर जनता और परिजन कर रहे हैं हरिद्वार पुलिस की तारीफ*

*टेस्ट में कम नम्बर आने पर डांट के डर से घर से बिन बताए निकली थी बच्ची, होनी थी पैरेंट्स टीचर मिटिंग*

*हर बच्ची की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी लेकिन परिजन भी दें ध्यान की बच्चे पर कहीं अनावश्यक दबाव तो नही:: एसएसपी

मंगलौर निवासी मंजीत द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री सुबह से लापता है जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया

छोटी बच्ची सम्बन्धी प्रकरण होने तथा अनहोनी की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी अजय सिंह द्वारा पूरी जनपद पुलिस को अलर्ट करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर बच्ची की तलाश शुरु की गई। सिलसिलेवार तरीके से लगभग 90-95 सीसीटीवी कैमरे चेक कर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को लीड मिली की बच्ची रोडवेज बस अड्डे से ऋषिकेश की बस में बैठी थी, जिस आधार पर बस की लोकेशन को ट्रेस आउट करते हुए बालिका को ऋषिकेश से सांय 07 बजे अर्थात लगभग 8 घंटे में सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। स्थानीय निवासियों /जनप्रतिनिधि द्वारा इस कार्य के लिए हरिद्वार पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

बरामदगी के पश्चात बच्ची द्वारा परिजनों को बताया गया कि उसके युनिट टेस्ट सही नही गए थे। स्कूल में पीटीएम होने के कारण उसे डर था कि घर पर डांट पड़ेगी। इसी डर से वह बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई।

वहीं दूसरी तरफ मंगलोर मोहल्ला किला की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई पुलिस को सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका को मलकपुर चुंगी रुड़की के पास से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया पुलिस की इस कार्यवाही से परिजन तथा आसपास के लोगों ने पुलिस की खूब प्रशंसा की