हरिद्वार बड़ी सब्जी मंडी चौक मोती बाजार मैं लोहरी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया सब्जी मंडी चौक पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने लोहरी दहन कर उसके महत्व को समझाते हुए सबको लोहरी की बधाइयां दी
वही मानसरोवर कंपलेक्स के बहार मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशु वर्मा महामंत्री माधव बेदी कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग ने सभी व्यापारी भाइयों के साथ लोहरी का दहन कर पूजा अर्चना की इस अवसर पर उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे बाजार में मक्की के फुल्ले मूंगफली रेवड़ी ओर तिल के लड्डू बाटे इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा संजय कोठियाल सूरज गुप्ता सुंदरलाल कुंवर सिंह मंडवाल आकाश बंसल अनुज गर्ग आशीष गुप्ता हितेश कोठियाल संजय भारद्वाज बृजमोहन खुराना राजेश खुराना आदि उपस्थित रहे