पैथोलॉजी लैब चलाने वाले 22 वर्षीय कार्तिक का पहले आपहरण किया गया फिर 70 लाख की फिरौती मांगी गई शाम तक मिला कार्तिक का शव
हरिद्वार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब चलाने वाले 22 वर्षीय युवक कार्तिक की माता ने शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा पैथोलॉजी लैब चलाता है जो कि घर से अपनी लैब पर गया परंतु शाम तक वापस नहीं लौटा सभी परिजनों के यहां पता करने के बाद भी कार्तिक का कुछ पता नहीं चला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी इसी बीच कार्तिक की मां के मोबाइल नंबर पर अपहरणकर्ताओं द्वारा 70 लाख की फिरौती मांगी गई और फिरौती ना देने की एवज में कार्तिक को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस उसी मोबाइल नंबर को ट्रेस कर शाम तक उस जगह पर पहुंच गई परंतु वहां पर कार्तिक का शव पुलिस को बरामद हुआ।
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने एसओजी और पुलिस की दो टीमें इस काम पर लगा दी इस बीच फिरौती के लिए भी फोन आया जो कि कार्तिक के फोन सही किया गया था उन्होंने हत्या की धमकी देते हुए 70 लाख की परिजनों से मांग की अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ जान पहचान के ही लोग संदिग्ध लग रहे हैं उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने पर मुख्य कारण हत्या क्यों की गई इसका खुलासा जल्दी ही हो जाएगा।