कंपनी के मजदूरों ने उप श्रम आयुक्त को हटाने की करी मांग
मजदूरों का कहना है कि उच्च न्यायालय को भी किया घूम रहा
हरिद्वार राजा बिस्कुट कंपनी के मजदूरों ने आज एकजुट होकर श्रम आयुक्त के कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस के रूप में मजदूरों ने आरोप लगाया की ए एल सी हरिद्वार द्वारा मजदूरों को झूठ बोलकर यह कहा गया कि प्रबंधक लेटर जारी करके यह कहा है कि कंपनी को बंद कर दिया गया है जबकि उस लेटर में यह लिखा था कि 19 जनवरी से पांच दिवसीय बैठक करके मजदूरों की समस्याओं का निवारण किया जाए उन्होंने ए एल सी और कंपनी प्रबंधन सांठगांठ बताइ मजदूरों ने कहा कि इनके द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल झुमरा किया गया है कि कंपनी बंद हो चुकी है और केवल कुछ हड़ताल करने वाले मजदूर ही हिसाब के लिए लड़ रहे हैं ।
जबकि 2 सप्ताह के अंदर राजा बिस्कुट के मजदूरों की समस्या का निस्तारण के लिए ए एल सी हरिद्वार और निर्देशित किया गया था ना की फाइल बंद करने के लिए इसी को लेकर मजदूरों ने नारे बाजी करते हुए जिलाधिकारी से मजदूर विरोधी सहायक श्रम आयुक्त को तत्काल हरिद्वार से स्थानीय करने की मांग करी और कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर बृजेश कुमार बृजमोहन सुनील सिंह बिशन पुरी मोहन प्रसाद बच्चा प्रसाद कविता मीणा व इंकलाबी मजदूर केंद्र से पंकज कुमार सत्यम वोटों से महिपाल सिंह आदि शामिल रहे