हरिद्वार।  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेडी रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के लिए लोन के रूप में उपलब्ध कराई जानी है इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए आज बड़ी सब्जी मंडी मोती बाजार चौक कंधारी धर्मशाला में लघु व्यापार प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन के एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के स्ट्रीट वेंडरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

 

 अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के मेंबर अमित कुमार ने बताया की हमारी संस्था का काम स्ट्रीट वेंडरों की हेल्प करना है जिसमें नगर निगम द्वारा दिए गए कार्य जिसमें रेहड़ी पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अब तक 3000 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं इस रजिस्ट्रेशन के लाभ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे हर लघु व्यापारी नगर निगम से जुड़ जाएगा और इसी के तहत प्रधानमंत्री निधि योजना से उसे दस हजार रु का लोन भी मिलेगा।
 इस मौके पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत गरीब रेहड़ी रेहड़ी पटरी वालों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जो लोन की राशि उपलब्ध कराई जा रही है वह शुरू में दस हजार रु ओर बाद में वह बढ़कर 20 हजार तथा पांच लाख तक इसमें सहायता स्ट्रीट वेंडरों को दी जाएगी । उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से रेडी पटरी वालों को अब इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।