*हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के निरक्षण के उपरांत स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश।
वेंडिग जोन की महिलाओं ने भी निशंक को बताई अपनी समस्याएं
*विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन का उद्घाटन व लोकार्पण के के साथ अन्य चिन्हित वेंडिंग जोन का शिलान्यास शीघ्र करें राज्य सरकार: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके- मुआयने के साथ हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन, चंडी घाट मार्ग, रोड़ी बेलवाला महिला पिंक वेंडिंग जोन ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा के तीसरे वेंडिंग जोन की समीक्षा के साथ मौके पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के सुझाव को दृष्टिगत रखते हुए वेंडिंग जोन सहित अन्य क्षेत्रों तीर्थयात्रियों व चार धाम यात्रा में प्रशासन द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। मौके पर हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत बनाए जा रहे वेंडिंग जोन में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले सौंदर्यकरण सड़क, बिजली, पानी, सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि हाईटेक सुविधाओं को शीघ्र ही अतिरिक्त सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर हरिद्वार के लोकसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पूरे भारतवर्ष में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत भारतवर्ष में प्रथम चरण में 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को शहरी समृद्धि के तहत आत्मनिर्भरता की और बढ़ाया जा रहा है वही हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की अपितु उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में स्थानीय नगर निकाय के माध्यम से महिला सहायता समूह के साथ (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भी केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अभी मात्र 200 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित में स्थापित किया गया है शीघ्र ही नगर निगम के सर्वे के अनुसार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, स्थानीय पार्किंग, मठ मंदिरों सर्वजनिक स्थलों के समीप दो से ढाई हजार लगभग रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर भयमुक्त रोजगार के अवसर देकर परिवार की आजीविका चलाने के लिए स्थान प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन पर पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए कहा कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित करने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया था आज उसी के फलस्वरुप अब तक हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन में स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारी अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं। संजय चोपड़ा ने लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार प्रकट करते हुए मांग की शीघ्र ही विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन का लोकार्पण, उद्घाटन के साथ अन्य चिन्हित 12 वेंडिंग जोन का भूमि पूजन शिलान्यास स्ट्रीट वेंडर्स के हित में किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के निरक्षण के दौरान लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का स्वागत करते वरिष्ठ भाजपा नेता जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, मनोज गौतम, लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, दिलीप गुप्ता, कमल कुमार, नंदकिशोर नंदू, जय सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश कालयान, भरत सिंह, पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष श्रीमती पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, श्रीमती मंजू पाल, सुनीता चौहान, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, नम्रता सरकार, आजम, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, जय भगवान, रणवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।