*आगामी कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों का सफाई शुल्क के साथ सरकार की और से पंजीकरण किए जाने की मांग को लेकर बैठक संपन्न।*
कांवड़ बाजार में स्थानीय लोगों को ही मिले दुकाने
*हरिद्वार,* आगामी कांवड़ मेले दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में निर्विघ्न संपन्न होने की उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गैर राजनीतिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पुरानी सब्जी मंडी स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय बंसल ने किया। बैठक के माध्यम से ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को संयुक्त रूप से पत्र भेजकर आगामी कांवड़ मेले के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले कांवड़ियों के सुविधा शुल्क के साथ पंजीकरण किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा लगातार जिस प्रकार से पुरोला, उत्तरकाशी, केदारनाथ, हल्द्वानी इत्यादि क्षेत्रों में यात्रियों के साथ मार पिटाई की घटनाएं हो रही हैं वह निंदनीय है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार की और से आगामी कावड़ मेला 2023 में आने वाले कांवड़ियों का सफाई शुल्क के साथ पंजीकरण किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा कांवड़ मेले के दौरान जो बाजार नगर निगम प्रशासन द्वारा बनाए जाते हैं उसमें उत्तराखंड के निवासियों को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा अंग्रेजी हुकूमत के दौरान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा किए गए अनुबंध का धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन की और से कड़ी सच्चाई के साथ लागू किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा ने कहा धर्मनगरी हरिद्वार का स्वरूप बाहर से आने वाले व्यवसाय की वजह से बिगड़ता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है अन्य राज्यों से आकर उत्तराखंड राज्य में अपनी व्यवसाय गतिविधि चलाने वाले भारी व्यक्तियों का पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यापन के उपरांत नगर निगम द्वारा पंजीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के उपरांत राज्य सरकारों द्वारा बहुत सी योजनाएं उत्तराखंड वासियों के लिए बनाई गई हैं लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही की वजह से उत्तराखंडियों को उन योजनाओं का लाभ समय से नहीं मिल पाता है जो कि अन्याय पूर्ण है।
बैठक में विचार व्यक्त करते वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश खुराना, श्रमिक कल्याण परिषद के महामंत्री कुंवर सिंह मंडवाल, उत्तराखंड पर्वतीय सभा के सह संयोजक सुंदरलाल राजपूत, डॉ. तारकेश्वर सिंह, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, चौकीदार संगठन के संजीव कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर रतूड़ी, आदित्य कोठारी, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, राजेश अरोड़ा, रवि सभरवाल, हंसराज दुआ, मुकेश कुमार, मोहनलाल, डॉ. अनिल शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।