हरिद्वार पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मिलकर अजीतपुर गाँव में कानून की जानकारी से अनजान लोगों को एक शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं को लेकर कानून की जानकारी उपलब्ध कराई।
शिविर में पूर्णानंद तिवारी कॉलेज के प्राचार्य अशोक तिवारी, अजीतपुर के प्रधान प्रखर कश्यप दिनेश आदर्श कश्यप कॉलेज के वक्ताओं के रूप में कुणाल ईशान झा अंकिता गोयल लक्ष्य शर्मा सुधांशु ओंकार नारंग संजीत कुमार के साथ-साथ गांव के सैकड़ों लोगों ने शिविर में भाग लिया