टीवीसी की बैठक हुई संपन्न सात प्रस्ताव पारित

भगत सिंह चौक पर बनने वाली दुकानों के नए मॉडल दिखाए जाएंगे

भगत सिंह चौक पर लगेंगी अब नई तरह की दुकाने

हर की पौड़ी क्षेत्र के आसपास पुलों पर होगा नो वेंडिंग जोन घोषित

नगर निगम हरिद्वार में शुक्रवार को टाउन वैंडिंग कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर में बन रहे वेंडिंग जोन की स्थिति के बारे में चर्चा की गई बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी टीवीसी मेंबरों की ओर से कहा कि शहर में बन रहे वेंडिंग जोन की प्रक्रिया मैं तेजी लाई जाए इसके अलावा भगत सिंह चौक पर बन रहे वेंडिंग जोन की स्थिति को स्पष्ट करते हुए उन्होंने पूछा कि किस तरह की दुकान वहां पर दी जाएगी जिसके जवाब में किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के मैनेजर ने बताया कि अब दुकानों के रेट समय के साथ बढ़ चुके हैं उन्होंने दुकानों के नए मॉडल को दिखाते हुए कहा कि अब कंपनी नये तरह के बाजार विकसित कर रही है उन्होंने कई शहरों का भी इसमें जिक्र किया। नगर सहायक आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद में कहा कि उस मॉडल को नगर निगम में सभी वेंडर को दिखाया जाए अगर उन्हें वह पसंद आते हैं तो ही कंपनी के साथ उन दुकानों को लेने के लिए अनुबंध किया जाएगा इसके अलावा टीवीसी की बैठक में और भी निर्धारित वेंडिंग जोनों पर चर्चा हुई ओर हर की पौड़ी क्षेत्र में आने वाले पुलों को नो वेंडिंग जोन भी घोषित करने की बात हुई उन्होंने बताया कि नो वेंडिंग जोन घोषित होने से पुलो पर आवागमन सुचारू रहेगा और कई बार झगडे की संभावना भी बन जाती है वह भी नहीं होगी जिसके लिए उन्होंने एक बोर्ड लगाने का प्रस्ताव भी रखा जिससे अब हरकी पौड़ी के आसपास बने पुलों के ऊपर अब कोई भी व्यक्ति अपना सामान नहीं भेज सकता ।संजय चोपड़ा ने कहा कि दुकान का नया मॉडल कंपनी द्वारा शीघ्र ही दिखाया जाएगा उसके बाद वह भगत सिंह चौक पर वेंडिंग जोन बना सकते हैं नगर सहायक आयुक्त ने बताया कि आज वेंडिंग जोन में देरी का मुख्य कारण यह है कि अन्य विभागों से जमीन ली जाती है जिसके कारण देर हो जाती है बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम अधिकारी सुनीता सक्सेना वेदपाल राजकुमार एंथोनी तस्लीम अहमद नम्रता सरकार आजम अंसारी यमीन अंसारी कमल हर्ष बाबू सुमन गुप्ता आदि रहे।