हरिद्वार में गणपति उत्सव का समापन हुआ इस दौरान पूरी पचपुरी से गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन शोभा यात्रा निकालकर किया गया इसी कड़ी में श्रवणनाथ मठ के गणपति की भी धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकल गई शोभायात्रा में आकर्षक बैंड बाजे लोगों का मन मोह रहे थे शोभा यात्रा जब बाजार में पहुंची तो जगह-जगह भगवान गणपति की पूजा व आरती की गई। शोभायात्रा श्रवणनाथ मठ से होती हुई शहर के मुख्य बाजारों से निकालकर हर की पौड़ी पर पहुंची यहां पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया इस दौरान वंश गुप्ता हिमांशु भंडारी अर्चित मित्तल संदीप दत्ता राहुल वशिष्ठ बाबू पंडित रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।