*रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने बैठक कर 30 नवंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लिया संकल्प।*
*अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराएंगे लघु व्यापारी: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के आवाहन पर आगामी 30 नवंबर को ऑनलाइन खरीदारी व्यापार के विरोध में रेडी पटरी के लघु व्यापारी एक दिवसीय जन चेतना रैली निकालकर किया जाएगा जोरदार बड़ा प्रदर्शन। ऑनलाइन खरीदारी व्यापार के विरोध में लघु व्यापारियों ने अप नगरी ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन के प्रांगण में बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए प्रचार सामग्री हैंड बिल का भी किया अनावरण।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान ऑनलाइन खरीदारी व्यापार को संचालित किया गया था लेकिन कोरोना काल समाप्त होने के उपरांत कोरोना से बचाव के सारे नियम सरकार द्वारा स्थिगित किए जा चुके हैं लेकिन ऑनलाइन व्यापार बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है जिससे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा ऑनलाइन खरीदारी व्यापार के विरोध व हरिद्वार नगर निगम के अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन विकसित किए जाने स्ट्रीट फूड कोर्ट शहरी क्षेत्र में महिला पिक वेंडिंग जोन बनाए जाने की अन्य चार सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 30 नवंबर को रेडी पटरी के लघु व्यापारी शक्ति प्रदर्शन कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराएंगे।
30 नवंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के आव्हान पर संकल्पित होते लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथोनी, तस्लीम अहमद, जय भगवान सिंह, विजेंद्र चौधरी, मनोज कुमार मंडल, आजम अंसारी, यामीन, चुन्नू चौधरी, फैजल, धर्मपाल कश्यप, रणवीर सिंह, कामिल, सोनू रईस, मुनेश सिंह, वरुण कुमार, मनोज कुमार, अनवर अली, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, अनूप सिंह, गोपाल कृष्ण, विजय गुप्ता, भोले शंकर पांडेय, विजेंद्र, लालचंद गुप्ता, श्रीमती नम्रता सरकार, आशा देवी, पुष्पा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।