हरिद्वार मोती बाजार व्यापार मंडल के व्यापारियों ने एक बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करी है कि हरिद्वार क्षेत्र में बैटरी रिक्शा का आतंक सा हो गया है इन बैटरी रिक्शा के कारण जगह पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है और इन्हीं रिक्शा के कारण पोस्ट ऑफिस से आगे हर जगह जाम लगा रहता है जिससे व्यापारियों तथा आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने बताया कि बैटरी रिक्शा के कारण समय-समय पर श्रद्धालुओं को चोट लग जाती है व जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे यहां के व्यापारी बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं उन्होंने उनका रूट और किराया तय करने के लिए भी जिला प्रशासन से मांग करी है । बैठक में मुख्य रूप से मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री माधव बेदी कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग राजेश खुराना अवधेश कोठियाल कुंवर सिंह मंडवाल नवीन अग्रवाल लव आडवानी रवि अरोड़ा वैभव मेहता रामस्वरूप रतूड़ी मुकेश छाबड़ा सुरेश गोयल आशीष अरोड़ा आदि मौजूद रहे।