हरिद्वार राम मंदिर विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे भारतवर्ष में धूम मची हुई है इसी कड़ी में लघु व्यापारियों ने बड़ी धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाते हुए ओम घाट पर दीप प्रज्वलित कर जमकर आतिशबाजी कर राम भगवान का गुणगान किया इस अवसर पर सभी लघु व्यापारियों ने राम धुन पर नृत्य किया जिसमें लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा जमकर झूम उठे उनके इस रूप को देखकर सभी लघु व्यापारियों ने भी खूब नृत्य किया। संजय चोपड़ा को। अधिकांश सड़कों पर गरीब असहाय लोगो के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए ही देखा गया है। परंतु आज इस राममय माहौल में उनका इस तरह से नृत्य करना सभी को आश्चर्यचकित कर गया।