मोती बाजार व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सचेद्र झा ने अयोध्या राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कि ख़ुशी में मोती बाजार में व्यापारियों में बाँटी मिठाई व राम मंदिर के चित्र (कैलेंडर)। सचेद्र झा ने कहा प्राण प्रतिष्ठा की अलौकिक घड़ी को अद्भुत व अनुपम तरीके से अपने जीवन में धारण करने के लिए दुनियाभर के लोग उत्साहित हैं। सिर्फ सनातनी ही नहीं, बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और श्रीराम के लोकमंगल संदेश से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं।इस पवित्र मौके पर भारतवासियों, खासकर अयोध्यावासियों को ढेरों बधाई।


विक्की आडवाणी ने कहा राम मंदिर भव्य है और यह अगले हजारो वर्षों तक चलेगा। मुझे राम मंदिर जाने में खुशी होगी।
इस अवसर आकाश बंसल, आदित्य झा, मेहुल सिंघल, दादू, विजय मल्होत्रा आदि व्यापारी उपस्थित रहे