*ललतारो पुल खोखा पटरी संगठन ने किया लघु व्यापार एसो. में अपने संगठन का विलय।*
*ललतारो पुल इकाई का गठन कर अध्यक्ष सुनील कुकरेती महामंत्री रिंकू यादव कोषाध्यक्ष फूल सिंह को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा किया गया नियुक्त।*
*हरिद्वार* ,ललतारो पुल खोखो पटरी एसो.के पदाधिकारी ने साथीयो के साथ लघु व्यापार एसो. में अपनी आस्था प्रकट करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में अपने तमाम साथियों सहित लघु व्यापार एसो.से संबंध करते हुए अपने संगठन का विलय किया।
इसी दौरान प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए ललतारो पुल इकाई का गठन कर अध्यक्ष सुनील कुकरेती महामंत्री रिंकू यादव कोषाध्यक्ष फूल सिंह उपाध्यक्ष श्रीमती किरण देवी मीडिया प्रभारी संगठन मंत्री राधा कृष्ण संरक्षक गजेंद्र सिंह सदस्य रजनी तोमर, संजय चौहान ,अर्चना देवी ,प्राची संगीता देवी, बबलू तोमर, राजेंद्र कुमार, चुन्नीलाल आदि को पदाधिकारी नियुक्त किया
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 2010 के कुंभ के दौरान ललतारो पुल की खोखा मार्केट को मेला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया गया था 14 साल बीत जाने के उपरांत आज तक जिला प्रशासन द्वारा ललतारो पुल खोखा मार्केट के लाभार्थी लघु व्यापारियों को कोई विकल्प नहीं दिया गया है जो कि न्याय पूर्ण नहीं है उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा ललतारो पुल के पार्क के आधे हिस्से में मार्केट बनाई हुई है और पार्क की खाली जगह पर जल संस्थान द्वारा नलकूप बनाया हुआ है ललतारो पूल पार्क के खाली पड़ी जगह पर 2010 के हटाए गए लघु व्यापारियों को स्थाई रूप से मार्केट के रूप में व्यवस्थित व्यवस्थापित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर ललतारो पुल के धारकों लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को प्रमुखता से दोहराया जाएगा ललतारो पुल खोखो पटरी संगठन की बैठक का आयोजन ललतारो पुल पार्क में हुआ।
बैठक में सम्मिलित हुए लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में राजकुमार एंथोनी, मनोज कुमार मंडल, कुंदन कश्यप ,महेंद्र सैनी ,सचिन राजपूत, मनीष शर्मा, विकास सक्सेना ,प्रदुमन गुप्ता ,बलवीर सिंह, जय सिंह बिष्ट, कमल सिंह ,सुमन गुप्ता, प्रभात चौधरी वीरेंद्र कुमार ,जितेंद्र पांडे ,ओमप्रकाश भाटिया ,सोनू हालदार, सतपाल सिंह, ठाकुर चंदन रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।