हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनेकों योजनाओं में से एक द्रुत एप की जिम्मेदारी को होमगार्ड कमी बड़ी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं आज मोतीजार में होमगार्ड कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल की गई जिसमें बाजार के कुछ व्यापारियों ने द्रुत एप के जरिए सहायता मांगी । होमगार्ड कमी 2192 प्रीति कश्यप के मोबाइल पर इमरजेंसी सायरन बजा और कुछ ही क्षण में प्रीति कश्यप के साथ 4188 अभिमन्यु और 4402 शिवकुमार होमगार्ड कर्मी तुरंत लोकेशन पर पहुंच गए जहां पर बालाजी क्लॉथ एंपोरियम जो मानसरोवर होटल के पास स्थित है पर वंश प्रजापति ने बताया कि पैनिक बटन उन्होंने ही दबाया था वह इस ऐप की सुविधा को जानना चाहते थे उन्होंने बताया कि यह सुविधा हमें बहुत अच्छी लगी और भविष्य में हम इसके बारे में और दूसरे लोगों को भी जानकारी देंगे । उन्होंने होमगार्ड कर्मियों का आभार व्यक्त किया वही एक और व्यापारी गौरव सिंगल ने भी पैनिक बटन के माध्यम से सहायता मांगी होमगार्ड कर्मियों ने तुरंत वहां पहुंचकर उनसे समस्या पूछी तो उन्होंने भी इस एप्लीकेशन की तारीफ की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजना की जमकर तारीफ करी इसके साथ ही उन्होंने होमगार्ड कर्मियों का भी धन्यवाद किया।