रुड़की में मेयर गौरव गोयल पर हुए हमले की निंदा करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा की जिन जनप्रतिनिधियों ने रुड़की के मेयर पर हमला किया है वह एक असामाजिक तत्वों का एक गैंग है जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। संजय चोपड़ा ने बताया कि रुड़की में जब भी कोई अतिक्रमण का मामला सामने आएगा तो कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी नेता उनको बचाने के लिए बाहर नहीं निकलेगा उनका कहना है कि लघु व्यापारी को जब कोई परेशानी आएगी तो वह लघु व्यापार एसोसिएशन के पास ही आएगा चोपड़ा ने यह भी बताया कि कानून की जानकारी उन जनप्रतिनिधियों को नहीं है जो लोग वेंडिंग जोन मैं हस्तक्षेप कर रहे हैं।
संजय चोपड़ा का कहना है कि टीवीसी की हर बैठक में रुड़की के मेयर गौरव गोयल हमेशा मौजूद रहे इसीलिए हर मामला उनके संज्ञान में है तो कोई भी गलत काम नहीं हो सकता उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि अधिकारियों को हर आदमी को संतुष्ट करना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए चाहे वह जनप्रतिनिधि हो चाहे कोई आम आदमी कि आपका जो भी सुझाव है वह टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में रख सकते हैं रुड़की के मेयर पर हुए हमले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में डीएम को हस्तक्षेप करना चाहिए वैसे मैं खुद सीएम के पास जाऊंगा तथा गढ़वाल कमिश्नर से भी इस बारे में बात करूंगा संजय चोपड़ा ने कहा की वह जनप्रतिनिधि हैं इस तरह की गुंडागर्दी अच्छी नहीं है और अगर वह अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आएंगे तो उनका इलाज भी है।