जगजीतपुर (हरिद्वार)। राजा गार्डन स्थित महेन्द्र विहार कालोनी की सड़क का इंटरलॉकिंग टाईल्स से निर्माण कार्य शुक्रवार से प्रारम्भ हो गया है। शुभ मुहूर्त के लिए पहले विधायक आदेश चौहान को आना था लेकिन किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण वे नहीं पहुंच पाए, उनके स्थान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा, महामंत्री चमन चौहान तथा उपस्थित सभी कालोनीवासियों ने ही सड़क का निर्माण कार्य नारियल फोड़कर शुरु करवाया। कालोनी के लोगों का कहना है कि जिस तरह वे पूरी बरसात कालोनी में जलभराव से परेशान थे, उनकी समस्या को विधायक आदेश चौहान ने सुना और सड़क निर्माण का वायदा पूरा किया। सड़क का निर्माण कार्य शुभारंभ पर भाजपा जिन्दाबाद, मुख्यमंत्री धामी जिन्दाबाद, आदेश चौहान जिन्दाबाद के नारों से कालोनी गुंजायमान हो गयी। इस अवसर पर पटाखे फोड़कर भी सड़क निर्माण शुरू होने की खुशियां मनाई गई। इस कार्य के लिए कालोनी में निवास करने वाले बसंत सैनी की मेहनत व सक्रियता को भी सभी ने सराहा। गौरतलब है कि बसंत सैनी ने सड़क का निर्माण कार्य तय समय में विधायक आदेश चौहान द्वारा करवाने का वायदा किया था, वह कार्य अपने निर्धारित समय में ही शुरू हो गया, जिसके लिए कालोनी वासियों ने बसंत सैनी को बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मंडल महामंत्री चमन चौहान, बसंत सैनी, अशोक वशिष्ठ, नमित प्रसाद, विपिन शर्मा, सुदेश कुमार सोनी, सूबे सिंह एडवोकेट, नवीन चन्द्र पाण्डेय, वीर चौधरी, मोहित सैनी समेत अनेक कालोनी के लोेग मौजूद रहे।