हरिद्वार के एसएम जेएन पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कर्मचारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार ईएलसी के तहत यूथ पावर इज यूथ पावर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने बताया कि वोट डालते समय ईवीएम मशीनों का किस तरीके से इस्तेमाल करते हैं तथा उसके बाद जिस मशीन से पर्ची निकलती है उसे वीपी पैट मशीन कहते हैं जिसमें से निकली पर्ची यह दर्शाती है कि व्यक्ति ने जिस उम्मीदवार को वोट डाला है वह सही है या नहीं।