आम आदमी पार्टी द्वारा ज्वालापुर में महिलाओं के लिए ₹1000 प्रति माह की गारंटी योजना को लेकर एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अरविंद केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण गारंटी योजना के फॉर्म भरे जा रहे थे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय सैनी ने बताया कि हम लोग जिस समय गारंटी योजना के फॉर्म भर रहे थे उसी समय कुछ लोग वहां पर पहुंचे और मौजूदा भीड़ को हमारे खिलाफ उकसाने लगे उन्होंने कहा की वह लोग अपने को भाजपा नेता बता रहे थे। उन्होंने हमारे साथ अभद्रता की तथा धक्का-मुक्की करने पर उतारू हो गए किसी तरह से हम लोग वहां से चले गए आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि भाजपा अपना जनाधार और विश्वास लगातार खोती जा रही है तथा आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा घबरा गई है और अब भाजपा कार्यकर्ता असामाजिक तत्वों के सहारे माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।