बहादराबाद। पुलिस ने झपटा मारकर मोबाईल लूटने वाले एक गिरोह का पर्दापाश करते हुए तीन लोगोंको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शांतरशाह निवासी भारती पुत्री बाबूराम ने तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मोबाईल लूट का मुकदमा दर्ज किया। तहकीकात में जुटी पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने अभियुक्त सचिन, शुभम तथा सोनू निवासीगण बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तलाशी में अभियुक्त गणो के कब्जे से छीना गया दो मोबाईल फोन व सचिन के पास से चाकू
, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज , मौ अकरम,कास्टेबिल् बलवीर चौहान शामिल थे।