पथरी क्षेत्र के चांदपुर व रानीमाजरा के निकट खेतों में गुलदार की दस्तक से किसानों में दहशत का माहौल है। किसानों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार खेतों में दिखाई दे रहा है। किसानों ने इसकी सूचना वन प्रभाग को दी है। क्षेत्र के चांदपुर व रानीमाजरा के निकट खेतों में दिन ढलते ही गुलदार की दस्तक हो रही है। पिछले एक सप्ताह से किसानों को खेतों में गुलदार दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक गुलदार ने किसी भी किसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। गुलदार के आने से किसानों में दहशत बनी हुई है और किसान दिन ढलने से पहले ही खेतों को छोड़ने को मजबूर है। किसानों का कहना है कि खेतों में पहली बार गुलदार लगतार आ रहा है। इससे पहले कभी खेतों में गुलदार नजर नहीं आया है। किसानों ने मामले की पूरी जानकारी वन प्रभाग को दी है। सूचना के बाद देर रात तक वनकर्मियों ने खेतों के आसपास गश्त की। लेकिन वनकर्मियों को कहीं गुलदार दिखाई नहीं दिया। नकली सिंह, अब्दुल सलाम, मनोज, बिजेंद्र आदि लोगों ने खेतों में गुलदार दिखाई देने की बात बताई है। वन रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल का कहना है कि खेतों में गुलदार आते रहते है। लोगों की सुरक्षा की लिहाज से वनकर्मियों को रात में गश्त करने के निर्देश दिए गए है।