हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जनपद में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए बुधवार को एक औचक निरीक्षण के तहत हरिद्वार के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हर की पौड़ी पर एक अभियान चलाया जिसमें यह देखा गया कि किन लोगों ने मास्क पहना है और किन लोगों ने मास्क नहीं पहना है। अपर रोड पर कुछ लोगों को बिना मास्क के देखकर उनसे पूछताछ की गई तो किसी ने मास्क जेब में है तथा जल्दी में घर भुला आया कहकर बहानेबाजी की परंतु जिलाधिकारी ने मास्क न पहनने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए तथा उन्हें माक्स भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि बेवजह इधर उधर घूमने वाले लोग जो बिना मास्क के घूम रहे हैं यही लोग करोना फैलाने में सहायक होते है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज पूरे जनपद में मास्क के चालान काट कर ₹50000 से अधिक की धनराशि वसूली गई। भगवानपुर रुड़की तथा लक्सर में चालान काटने के साथ ही लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एलाउंसमेंट भी किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती एसडीएम पूरन सिंह राणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे