हरिद्वार मोती बाजार व्यापार मंडल ने लोहड़ी के पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया मोती बाजार के अध्यक्ष आशु वर्मा व माधव बेदी द्वारा लोहड़ी की पूजा अर्चना कर अग्नि जलाई गई इस अवसर पर आशु वर्मा ने कहा कि लोहड़ी पंजाब का मुख्य पर्व है लोहड़ी के त्योहार का संबंध फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. … सभी रिश्तेदार भाई बन्धु साथी एक साथ मिलकर करते हुए बहुत धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं।
महामंत्री माधव बेदी ने कहा कि जनवरी में पंजाब व हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई बड़े क्षेत्रों में लोहड़ी का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए सुरक्षित त्योहार मनाना हम सभी व्यपारियो की जिम्मेदारी है। लोहड़ी के दिन दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाइयां और मिठाई भेजे जाती है लेकिन इस बार भीड़ से बचकर और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए त्योहार को मनाना परिवार के लिए बेहद जरूरी है। इस त्योहार को मनाने के लिए खुली जगह पर लोहड़ी जलाई जाती है और नृत्य करते हुए गीत गाए जाते हैं और फिर पवित्र अग्नि में मूंगफली, गजक, तिल आदि डालकर परिक्रमा की जाती है। इस अवसर पर सचेन्द्र झा महेश दास प्रत्यूष मणि गर्ग सुयश अग्रवाल आकाश बंसल हनी झा नीरज मित्तल अन्नू गुप्ता आशीष गुप्ता राजेश खुराना अजय वर्मा महावीर रोहेला दर्पण चड्ढा कुंवर सिंह मण्डवाल देवेंद्र दत्त शर्मा हितेश शर्मा संजय भारद्वाज अवधेश कोठियाल कौशल किशोर मित्तल आदि मौजूद रहे