आज आजादी के अमृत महोत्सव के दिन 73वे गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें सुभाष घाट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर हरिद्वार विधानसभा के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि कांग्रेस की परंपरा अनुसार आज महानगर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया वह देश की तरक्की के लिए मंगलकामनाएं की जिनका देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसे शहीदों को श्रद्धांजलि व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। कांग्रेस की नेता संजय पालीवाल व पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने भी देशवासियो को बधाई देते हुए हरिद्वार की जनता से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की जिससे उत्तराखण्ड में परिवर्तन हो सके।