व्यापारी नेता में नाराजगी वजह हरिद्वार का व्यापार हुआ त्रस्त :- संजीव नैयर

हरिद्वार में नहीं दिखा कोई भी स्थाई कार्य अबकी बार बदलाव की स्थिति व व्यापार को बढ़ाने के लिए कई दिए सुझाव

  1. व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा की जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो व्यापारियों के हित की बात करें उन्होंने बताया कि करोना काल में जब हम स्थानीय विधायक मदन कौशिक के पास गए तो उन्होंने सहायता तो की परन्तु उनकी।सहायता निराशाजनक रही। उन्होंने कहा कि आज देश के किसी भी राज्य में कोई बार्डर नही ना ही करोना कि कोई चेकिंग चल रही है आम जनता कहीं भी आने जाने में स्वतंत्र हैं,परंतु उत्तराखंड के बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा जबरदस्ती तीर्थ यात्रियों को परेशान किया जाता है जिस कारणवश यात्रियों को हरिद्वार आने में परेशानी होती है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार के अंदर अधिक से अधिक जल क्रीडा के स्थान होने चाहिए पार्क होने चाहिए पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए परंतु इनसे आज तक हरिद्वार वंचित रहा है। आस्था पथ के नाम पर करोड़ों का खर्च करना कितना सही है चंडीघाट पर इतना बड़ा घाट बना देना जिससे यात्री वही से स्न्नान कर अपने गंतव्य को वापिस लौट जाये ये सब चीजें सरकार व हरिद्वार विधायक की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। स्थानीय विधायक पर नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने कहा की इनके कार्यकाल में 2 कुंभ अर्ध कुंभ आ कराए जा चुके हैं।परंतु आज तक हरिद्वार में कोई भी स्थाई काम नजर नहीं आता। परंतु ऋषि कुल में आईएसबीटी बनाकर डबल स्टोरी पार्किंग अगर बनाई गई होती तो आज हजारों बसे आईएसबीटी ऋषिकुल मैदान पर खड़ी हो सकती थी।परन्तु बहुत सारे ऐसे काम है जो स्थानीय विधायक द्वारा नहीं किए गए। उससे कहीं ना कहीं व्यापारी नेता में नाराजगी दिखाई दी।इसीलिए इस बार व्यापारियों के मन मे कही न कही परिवर्तन को लेकर विचारधारा बनी हुई है।