हरिद्वार:- लोकतंत्र के महापर्व चुनाव 2022 के प्रचार में जहां विधानसभा सीट के प्रत्याशी दिन रात एक किए हुए हैं। लाखो मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करके अपने पसन्दीदा प्रत्याशी को जिताने के लिए तैयार है। उसी क्रम में 25 हरिद्वार कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक व कार्यकर्ताओं ने तेज बारिश के बावजूद भी आज शिवनगर में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोटों की अपील की। कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगों को ब्रह्मचारी की नीतियों से अवगत कराया तथा हरिद्वार में बदलाव है क्यों है जरूरी ये भी जनसम्पर्क के द्वारा जनता को समझाया।