*खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं हल हो तो सीट छोड़ने को तैयार हु

खानपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीते उमेश कुमार ने कहा कि अगर खानपुर के विकास संबंधित स्थानीय निवासियों की मांगों को पूरा करने का वादा किया जाए तो वह पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य और प्रयास क्षेत्र के विकास का है और अगर उनकी जगह पुष्कर सिंह धामी इसे पूरा करते हैं तो उन्हें अपनी विधायकी छोड़ने से कोई गुरेज नहीं। वही उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। उनकी इस पेशकश व मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि उमेश कुमार ने फेसबुक पर यह फोटो शेयर करने के साथ ही स्पष्ट किया है कि वह निर्दलीय हैं और निर्दलीय ही रहेंगे। इसे अन्यथा ना लिया जाए*