देहरादून। राजधानी के एक नामी स्कूल में एक छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग समेत स्कूल प्रबंधन सतर्क हुआ और आनन-फानन स्कूल को बंद कराया गया। पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया गया।
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच शनिवार को राजधानी के एक स्कूल में एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली, तो हड़कंप मच गया। छात्रा के संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। लंबे समय के बाद स्कूल तो खुले, लेकिन कोरोना संक्रमण से अभी भी राहत नहीं मिल पाई है। एक बार फिर तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। अभिभावक पहले ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चिंतित थे, लेकिन बीते दो साल से पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए अभिभवाकों ने बच्चे को स्कूल भेजा, लेकिन अब सामने आई इस घटना के बाद से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।