मां गंगा के प्रकट दिवस पर मां गंगा जन्मोत्सव संघ ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां गंगा की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र मां गंगा की पालकी झांकी ढोल नगाड़े तथा फल फूल तथा सब्जियों से सजी हुई ठेलिया रही
इस अवसर पर हिमांशु आडवाणी लव अडवाणी परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक आकाश बंसल चीनू गर्ग नवीन अग्रवाल अंशु गुप्ता राजेश खुराना आशु वर्मा पुलकित कुकरेजा शुभम धीमान आदि मौजूद रहे