*हरिद्वार * उत्तराखंड चार धाम यात्रा में आए तीर्थयात्रियों को यात्रा संचालन कर रही निजी कंपनियों द्वारा किराए के नाम पर शोषण उत्पीड़न के खिलाफ उड़ीसा, पश्चिम बंगाल से आए तीर्थ यात्रियों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा, पूर्व ट्रैवल एसो. के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण प्रधान के नेतृत्व में गोविंद भवन प्रांगण में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से संयुक्त रूप से मांग की चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूल करने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाए, तीर्थ यात्रियों ने आरोप लगाया उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रचार प्रसार कर उत्तराखंड चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों के बेहतर सुविधा के दावे किए जा रहे हैं लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में चारधाम यात्रा के पंजीकरण शिविर में बैठने तक की व्यवस्था के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं दूर की कौड़ी साबित हो रही है।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर उत्तराखंड चारधाम यात्रा में यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की किराया न्यूनतम किलोमीटर के साथ वर्ष 2022 की चारधाम यात्रा के अनुसार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा डीजल, पेट्रोल के रेट बढ़ने के कारण बता कर तीर्थयात्रियों से अधिक ओवर रेट की वसूली नहीं की जा सकती, सरकार प्रत्येक साधारण बस, पुश बैक एसी बस की प्रत्येक सवारी सीट का किराया निर्धारित करें और निर्धारित किए गए किराए में ही ट्रैवल वेबसाइट कमीशन एजेंट का कमीशन सम्मलित होना चाहिए। चोपड़ा ने चेतावनी दी शासन- प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों की बेहतर सुविधाएं के साथ शोषण कर रहे निजी कंपनियों के खिलाफ यदि कार्रवाई नहीं की गई तो पर्यटन कार्यालय व परिवहन कार्यालय का घेराव कर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
ट्रैवल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण प्रधान ने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2022 की चारधाम यात्रा किराया निर्धारित कर प्रत्येक पंजीकृत ट्रैवल व्यवसाई को सूची उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि तीर्थ यात्री को असुविधा ना हो। उन्होंने यह भी कहा स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर चारधाम यात्रा की समीक्षा की जानी चाहिए बाकी चारधाम यात्रा से जुड़े सभी व्यापारी चारधाम यात्रा को बेहतर सुविधा बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करते रहे।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा संचालन कर रही कंपनी मनमाने किराए वसूल करने के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में उड़ीसा भुवनेश्वर से आए चंद्रप्रकाश बामणी, पाड़ी राय, भानु बामणी, मनकेश्वर पंडा, विनती पंडा, शंकरनारायण बामणी, गीतांजलि बामणी, सरोज बामणी, त्रिलोचन बामणी, उर्मी बामणी, आशुतोष घोष, नीरज मुखर्जी, विमला सिंह राय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।