हरिद्वार:- ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत मधुविहार कॉलोनी में आज एक विचित्र जीव देखने को मिला जिसे देखकर आसपास के लोगो मे अफरातफरी मच गई।दरअसल कोमोडो ड्रैगन नाम का जीव जो कि छिपकलियों जैसा दिखने में परन्तु आकार में उनसे बहुत बड़ा होता है ऐसा एक जीव शहर के मध्य मधुविहार में देखा गया देखते ही स्थानीय लोगो ने उस कोमोडो ड्रैगन को मारने की सोची परन्तु मधुविहार निवासी सूर्या सिंह राणा जो कि पेशे से पत्रकार है व पशुओं की सेवा करते है विगत कई वर्षो से पशुओं की सेवा करना इनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है उन्होंने ही आज अपनी कॉलोनी में कोमोडो ड्रैगन जिसको स्थानीय लोग मारने की सोच रहे थे उस बेजुबान जीव की जान बचाकर मानवता और इंसानियत की मिशाल पैदा की है। राणा ने ड्रैगन को देख तुरन्त वनविभाग को सूचित किया जिसके बाद वनविभाग से सिपाही सन्तन सिंह व तालिब ने रेस्क्यू कर उस ड्रेगन को जिंदा पकड़ अपने कब्जे में ले लिया।जिसके बाद स्थानीय निवासियों को राहत की साँस आयी व सूर्या सिंह राणा की सूझबूझ से एक बेजुबान की जान बच गई।