पुरानी सब्जी मंडी के पास बने बिजलीघर को हटाकर रोड़ी बेलवाला से सीधा पुल बनाने की मांग
संजय चोपड़ा द्वारा पहले भी प्रदर्शन कर अपनी मांग को रखा गया है
*हरिद्वार * मनसा देवी पुरानी सब्जी मंडी, कुशा घाट मार्ग पुराने बेकार पड़े 15 नंबर बिजली घर को हटाकर गंगा जी पर रोड़ी बेलवाला से जुड़ने के लिए नए पुल की निर्माण की मांग को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने हरिद्वार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुलाकात कर नए पुल के निर्माण का प्रस्ताव रखा। कुंभ मेला 2021 के आयोजन के दौरान मोती बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक, कुशा घाट मार्ग के सभी व्यापारी संगठन नए पुल के निर्माण की मांग को करते चले आ रहे हैं रोड़ी बेलवाला से मनसा देवी आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं लिए जहाँ नए पुल के निर्माण से लाभ मिलेगा वहीं आए दिन लकी मेले जैसे आयोजन के दौरान ललतारो पुल, वाल्मीकि चौक पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा नए पुल के निर्माण की मांग क्षेत्रवासी व व्यापारी संगठन काफी समय से करते चले आ रहे हैं पुराना बेकार पड़ा 15 नंबर बिजली घर 2010 के कुंभ मेले के दौरान रोड़ी बेलवाला मेला कंट्रोल रूम के नजदीक स्थापित किया जा चुका है, बेकार पड़े अमुक स्थान पर यदि उत्तराखंड सरकार द्वारा नए पुल का निर्माण किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा सोमवती अमावस के स्नान के दौरान लाखों तीर्थयात्री, श्रद्धालुओं ने सर्वकुशल स्नान किया, इसी के दृष्टिगत आने वाले समय में कावड़ मेला पूर्णमासी, ग्रहण स्नान के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए शीघ्र ही नए पुल का निर्माण किया जाना जनहित कारक होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से गंगा जी पर नए पुल निर्माण की मांग करते व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, कौशल कुमार मित्तल, मनोज खुराना, दीपक शर्मा, कौशल कोठियाल, राधेश्याम रतूड़ी, कुंवर सिंह मंडवाल, राजेश दुआ, मुकेश कोठियाल, सुंदरलाल राजपूत, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, सोनू गर्ग, रवि सब्बरवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।