🔅नशा तस्करों पर शिकंजा कसती हरिद्वार पुलिस
🔅अलग अलग थाना क्षेत्र से दबोचे 02 नशा तस्कर, लाखों की स्मैक बरामद
कई नशे के सौदागरों ने छोडा हरिद्वार
गंगा घाटों पर नशा बेचने वाले तस्कर अब नहीं दे रहे दिखाई
धर्मनगरी में नशा घोलने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस को 02 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।
नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चित्रकूट घाट कुंआ के पास से अभियुक्त मुज्जमिल को 28.22 ग्राम स्मैक व रानीपुर पुलिस द्वारा रामधाम स्थित पापुलर के बाग से अभियुक्त इल्ताफ को 4.25 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
नाम पता आरोपी 👇🏻
1- मुज्जमिल पुत्र जमील अहमद निवासी अलावलपुर, पथरी
2- इल्ताफ पुत्र दिलशाद निवासी नन्होली थाना बेहड, सहारनपुर यू0पी0