हरेला पर्व की धूम पावन हरेला पर्व को जहां उत्तराखंड राज्य में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वही पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा द्वारा कंधारी धर्मशाला स्थित प्रांगण में छोटे-छोटे गमलों के अंदर बेल वृक्ष, आम, रात की रानी चमेली, अशोक नीम इत्यादि पर जातियों के फलदार वृक्ष रोपण किए।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा पावन हरेला पर्व हमें पर्यावरण से प्रेम करने की प्रेरणा देता है उत्तराखंड राज्य में चिपको आंदोलन की अगुवाई में उत्तराखंड की मातृशक्ति द्वारा की गई थी आज हरेला पर्व पर सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए कि हर माह किसी सार्वजनिक स्थल पर एक वृक्ष जरूर लगाएं।

कंधारी धर्मशाला स्थित प्रांगण में वृक्षारोपण करते कुंवर सिंह मंडवाल, राजेश खुराना, संजय भारद्वाज, सुंदरलाल राजपूत, रवि सभरवाल, संजय बंसल, विवेक रावत, सोनू गर्ग आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।