बहादराबाद:- डीपीएस दौलतपुर के कक्षा बारहवीं के प्रथम बैच के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अंतर्गत साइंस में वेदांत अरोड़ा ने सर्वाधिक 95.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया जबकि अक्षित राठौर 94 फीसदी अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में वेदांत 91.4 तथा ह्यूमैनिटीज में श्रेया यादव ने 92.6 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्रो वाइस चैयरमैन विकास गोयल, प्रधानाचार्य तथा शिक्षको ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।