*हरिद्वार,* रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की नए घाट पर बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने की, बैठक का संचालन उत्तरी हर की पौड़ी, भीमगोडा इकाई अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने की। बैठक का उद्देश्य 22- 23 जुलाई को नई दिल्ली स्थित सुंदरी मार्ग गालिब ऑडिटोरियम में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) द्वारा भारतवर्ष के 24 राज्यों के रेडी पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) संगठनों के प्रतिनिधियों की आम सभा में प्रतिभाग करेंगे, वहीं उत्तराखंड से लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने संगठन की और से 5 प्रतिनिधि नियुक्त किए जिसमें मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, विनोद कुमार, तस्लीम अहमद, जय सिंह बिष्ट को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना काल होने के वजह से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की राष्ट्रीय आम सभा 3 वर्ष के उपरांत आयोजित की जा रही है, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केंद्रीय शहरी विकास आश्वासन पार्लिमेंट कमेटी के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल कई राज्यों के शहरी विकास मंत्री, प्रमुख सचिव, नगर निगम के मेयर, मुख्य नगर आयुक्त शिरकत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, पीएम स्वनिधि राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुद्रा योजना पीएम शहरी समृद्धि जैसी महा योजनाओं पर खुले मंच के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी ताकि देश के कोने- कोने में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को केंद्र व राज्य सरकारों के संरक्षण में स्वरोजगार गारंटी के साथ सुरक्षित किए जा सके।
लघु व्यापारियों की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते राजू जैन, सुमित गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, ओमप्रकाश भाटिया, राजकुमार एंथनी, अनूप सिंह, जय भगवान, विजेंद्र कुमार, मुकेश कश्यप, दिलीप गुप्ता, हरपाल सिंह, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।