एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में शराब माफियाओं तथा नशे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है जिसके तहत एसपी सिटी सीओ ज्वालापुर सीओ ऑपरेशन के साथ कोतवाली ज्वालापुर ने शनिवार की रात को सूचनाओं के आधार पर कई क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी करी।
इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कई क्षेत्रों से शराब बरामद हुई तथा पुलिस के हाथ तीन शराब माफिया भी लगे ।जबकि एक होटल के मालिक को बार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसके यहां से भारी मात्रा में खाली बोतलें व शराब बरामद हुई हैं ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सूचनाओं के आधार पर शराब माफियाओं के ठिकाने पर पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की जहां से पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई तथा तीन शराब माफियाओं को भी दबोचा गया है शराब माफिया रवि पुत्र टीटू राहुल पुत्र नीतू प्रेम थापा पुत्र नरेश थापा निवासी ज्वालापुर को उसके घर से शराब के साथ दबोचा गया है वही ज्वालापुर स्थित यश होटल में होटल की आड़ में शराब परोसने का काम चल रहा था सूचना मिलने पर एसएससी के नेतृत्व में होटल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब तथा खाली बोतलें बरामद की गई पुलिस टीम ने होटल की छत से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की है होटल के स्वामी सानू अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है नशे के खिलाफ पुलिस टीम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ ज्वालापुर रेखा यादव ऑपरेशन सीओ निहारिका सेमवाल कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी आदि शामिल रहे