हरिद्वार रोशनाबाद स्थित सिडकुल में काम करने वाली युवती ने बहादराबाद संतरशाह निवासी युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप मुकदमा दर्ज

बहादराबाद में अपनी बहन के यहां पर रहकर सिडकुल में जॉब करने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया की वह बिजनौर की रहने वाली है और बहादराबाद में अपनी बहन के घर पर रहती है युवती ने बताया कि काफी दिनों से एक युवक जो सांतरशाह बहादराबाद का रहने वाला है वह बहुत दिनों से उसके पीछे पढ़ा हुआ था। तथा एक दिन जब वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए बिजनौर जा रही थी तब उस युवक ने उसे हरिद्वार बस स्टैंड पर छोड़ने की बात कही युवती उसके साथ बस स्टैंड तक चली गई। परंतु युवक उसे एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया इतना ही नहीं युवक ने पुलिस तथा किसी और को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत युवती ने बहादराबाद थाने में की थी परंतु उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़िता ने सीओ सिटी मनोज ठाकुर से शिकायत करी सीओ सिटी के आदेश पर हरिद्वार शहर कोतवाली में युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है युवक अभी फरार चल रहा है