मेरा काम है स्ट्रीट वेंडरों को राज्य सरकार के संरक्षण में रोजगार दिलाना : संजय चोपड़ा
वेंडिंग जोन का बाजार हाथी पुल से लेकर विष्णु घाट तक लगाया जाना है
पहले से जो लोग यहां पर काम कर रहे हैं उन्हें भी जगह मिलनी चाहिए
जो लोग स्ट्रीट वेंडरों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं उन लोगों को एक दिन वंडर ही मुंह तोड़ जवाब देंगे
*हरिद्वार,* उत्तराखंड राज्य की महिला सहायता समूह मंगल दल घरों में लघु उद्योग के माध्यम से प्रसाद- कपड़े के थैले, ब्रास की बोतलें घरेलू महिलाएं और महिला स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार के अवसर दिए जाने को लेकर हरिद्वार रोड़ी बेलवाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन के उद्घाटन लोकार्पण मे बाजार को मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण कर महिला पिंक वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किए जाने की मांग को लेकर लाभार्थी पिंक वेंडिंग जोन की महिलाओं ने लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में न्यू महिला पिंक वेंडिंग जोन प्रांगण में बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता लघु व्यापारी महिला मोर्चा की सह संयोजक पूनम माखन की, संचालन लाभार्थी महिला कामिनी मिश्रा ने किया। बैठक के माध्यम से ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर महिला पिंक वेंडिंग जोन के बाजार को व्यापार के लिए संचालित किए जाने व शीघ्र ही उद्घाटन व लोकार्पण किए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रथम चरण में मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता समूह नियमावली के तहत रोड़ी बेलवाला में महिला पिंक वेंडिंग जोन की सभी लाभार्थियों की सूची नगर निगम प्रशासन द्वारा पूरी की जा चुकी है आने वाले दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीघ्र ही महिला पिंक वेंडिंग जोन का शुभारंभ किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में राज्य भर में मनाया जा रहा है इसी में महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत रोड़ी बेलवाला में नगर निगम द्वारा बनाए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन में सभी सहायता समूह की महिलाएं स्ट्रीट वेंडर्स महिलाओं को साफ सफाई, बिजली पानी, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि सड़क निर्माण के साथ पिंक महिला वेंडिंग जोन का व्यापार के लिए संचालन किए जाने से केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण सभी लाभार्थी महिलाओं को स्वरोजगार कर अपने परिवार की जीविका पालन पोषण कर सकेंगी।
रोड़ी बेलवाला स्थित नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन के प्रांगण में चली बैठक में सम्मलित हुए लाभार्थी महिलाओं में पार्वती देवी, पुष्पा दास, संगीता गुंजन, लीला देवी, श्रीमती मधु चौहान, संगीता चौहान, निर्मला, तन, चांदनी, मीरा देवी, सुनीता, धर्मो देवी, कामिनी, मंजू पाल, सीमा दुर्गेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।